Times24-TV-Logo-Main

Team India से इन सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में किया था बेहद ही खराब प्रदर्शन

Team India से इन सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में किया था बेहद ही खराब प्रदर्शन

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद से क्रिकेट के कई दिग्गज टीम इंडिया और उसके रणनीति की खुलकर आलोचना कर रहे है. वहीं, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने यहा तक कह दिया कि टी20 से अब कुछ सीनियर खिलाड़ियों को संन्यास ले लेना चाहिए. वहीं, टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में टी20 प्रारूप से कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

इस लिस्ट में पहला नाम अक्षर पटेल का है. दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर उन्हें टी20 विश्व कप में मौका दिया गया था. कुछ मुकाबलों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी नहीं रही. अक्षर ने टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 8.62 की इकोनामी से महज 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, बल्लेबाजी में भी वह कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 9 रन बनाए. अक्षर के इस प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि अब उन्हें सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम (Team India) की ओर से खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा. अक्षर पटेल को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami
भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से मोहम्मद शमी को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया गया था. कुछ दिनों पहले वह क्रिकेट के तीनों प्रारूप में भारत के मुख्य गेंदबाज हुआ करते थे. लेकिन साल 2022 के शुरुआत से ही वह टी20 में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. वहीं, इस प्रारूप से उन्हें बाहर भी रखा गया. शमी ने विश्व कप में कुल 5 मैच खेले. जिसमें गेंद के साथ उन्होंने बेहद ही साधारण प्रदर्शन किया. शमी ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 7.15 के इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए केवल 6 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन को देखते शायद ही अब उन्हें टी20 में जगह मिले.

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन

दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी शानदार क्रिकेट खेला है. टेस्ट में अभी भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से इस दिग्गज गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है. वहीं, उनके ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के प्रदर्शन की बात करे तो अश्विन ने विश्व कप में सभी 6 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 विकेट ही हासिल कर पाए. 36 साल के इस स्पिनर को टी20 प्रारूप में शायद ही अब उन्हें आगे मौका मिले.

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिसे देखते हुए भारतीय टीम (Team India) में उनकी वापसी हुई थी. कार्तिक ने भारतीय टीम की ओर से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया. जिस देखते हुए उन्हें टी20 विश्व कप में मौका दिया गया. लेकिन विश्व कप में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 4 मुकाबले खेले. जिनमें उन्होंने सिर्फ 14 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही उन्हें टी20 में अब ज्यादा मौका मिले.

ये भी पढ़ें- Uunchai Box Office Collection: रिलीज के पहले दिन ‘ऊंचाई’ ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाई, दर्शकों को पसंद आई चार यारों की कहानी

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version