नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इस साल पीएम का जन्मदिन बेहद ही खास होने वाला है. PM Narendra Modi के जन्मदिन पर भारत की धरती पर सात दशक बाद चीतों (Cheetah) का एक दल उतरने वाला है. नामीबिया से 70 साल बाद एक साथ आठ चीते भारत लाए जाएंगे. इन सभी चीतों को उसी दिन दो हेलीकॉप्टरों द्वारा कुनो ले जाया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर क्वारंटाइन सेंटर से उन्हें पार्क में छोड़ देंगे.
चीतों को लाने नामीबिया पहुंचा स्पेशल विमान
A special bird touches down in the Land of the Brave to carry goodwill ambassadors to the Land of the Tiger.#AmritMahotsav #IndiaNamibia pic.twitter.com/vmV0ffBncO
— India In Namibia (@IndiainNamibia) September 14, 2022
बता दें कि चीतों (Cheetah) को भारत लाने के लिए स्पेशल विमान नामीबिया पहुंच चुका है. स्पेशल विमान पर चीतों की खूबसूरत पेटिंग बनाई गई है. जानकारी के मुताबिक, चीतों को पहले नामीबिया से कार्गो विमान के जरिए जयपुर लाया जाएगा. इसके बाद हेलीकॉप्टर से उसी दिन मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) लाया जाएगा. जिसके बाद उन्हें पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में छोड़ते हुए देश को सौपेंगे.
8 चीतों में 3 नर और पांच मादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को श्योपुर कराहल जाएंगे. जहां उनके जन्मदिन पर कराहल में आयोजित कार्यक्रम आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह में शामिल होकर आत्मनिर्भर बहनों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह नामीबिया के चीतों को कुनो नेशनल पार्क के क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे. भारत आने वाले इन 8 चीतों की तस्वीरें जारी की गई है. आठ चीतों में से तीन नर और पांच मादा बताए जा रहे हैं. वहीं, इनकी उम्र ढाई से साढ़े पांच साल के बीच है.
1952 में भारत में विलुप्त हो गया था चीता
भारत में 1952 से ही चीता (Cheetah) विलुप्त हो गया था. फिलहाल इस समय दुनिया के सिर्फ 7 ही देशों में चीता पाया जाता है. मध्य ईरान में करीब 50 चीते रहते हैं जबकि 7 हजार के करीब चीते अफ्रीका के 6 देशों में पाए जाते हैं. दक्षिण अफ्रीका के अलावा मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे और नामीबिया में भी चीते पाए जाते हैं. बोत्स्वना और अंगोला में भी चीते शिकार करते हैं और शान से रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 में नजर आएगी गंदी बात फेम की ये हसीना, इस बार बिना किसी नियम के चलेगा बिग बॉस
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।