Times24-TV-Logo-Main

द्वारका शारदा पीठ के Shankaracharya Swami Swaroopanand का निधन, सीएम योगी और राहुल गांधी ने जताया दुख

द्वारका शारदा पीठ के Shankaracharya Swami Swaroopanand का निधन, सीएम योगी और राहुल गांधी ने जताया दुख

Shankaracharya Swami Swaroopanand Death: द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand) का रविवार को निधन हो गया. शंकराचार्य ने नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में 4 बजे के करीब 99 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand) का अंतिम संस्कार कल झोतेश्वर में ही साढ़े तीन बजे किया जाएगा.

आजादी की लड़ाई में गए थे जेल

Shankaracharya Swami Swaroopanand

बता दें कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand) लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. कल आश्रम में ही समाधि दिलवाई जाएगी. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपना 99वां जन्मदिन मनाया था. दिग्विजय सिंह उनके दीक्षांत शिष्य हैं. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती आजादी की लड़ाई में भाग लेकर जेल भी गए थे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए भी लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया दुख

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand) के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट किया कि, “श्री द्वारका-शारदा पीठ व ज्योतिर्मठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रद्धेय स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का ब्रह्मलीन होना संत समाज की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल हिंदू समाज को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.”

राहुल और प्रियंका ने भी जताया शोक

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी स्वामी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर शोक जताया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, “पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार दुःखद है. उन्होंने हमेशा धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. सादर श्रद्धांजलि.”

वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, “जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के महाप्रयाण का समाचार सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा. स्वामी जी ने धर्म, अध्यात्म व परमार्थ के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. साल 2021 में प्रयागराज में गंगा स्नान के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त कर देश व धर्म की उदारता व सद्भावना पर उनके साथ चर्चा करने का मौका मिला.”

ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया दाम हुआ जारी, मात्र इतने रुपये में मिल रहा 1 लीटर पेट्रोल

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version