Times24-TV-Logo-Main

Salman Khan से मिलने के लिए उनके दिवाने ने चलाई 1100 KM साइकिल, बदले में सलमान ने किया दिल जीतने वाला काम

Salman Khan से मिलने के लिए उनके दिवाने ने चलाई 1100 KM साइकिल, बदले में सलमान ने किया दिल जीतने वाला काम

Salman Khan: बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का औदा सबसे बड़ा है. उनके पास हर उम्र के फैंस का अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया है. इस अवसर पर उनके गलैक्सी अपॉर्टमेंट के बाहर कॉफी संख्या में फैंस पहुंचे थे. अभिनेता ने जिनका अभिवादन भी स्वीकार किया. लेकिन आज हम सलमान के एक ऐसे फैंस की बात करने जा रहे हैं. जिसकी सलमान के प्रति दिवानगी देखते ही बनती है. बता दें कि सलमान का यह दिवाना अपने सुपरस्टार से मिलने के लिए जबलपुर से साइकिल चलाते हुए 1100 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर उनसे मिलने पहुंचा.

 ‘सलमान ने अपने दीवाने से कि मुलाकात’

यह फैन खुद को सलमान खान (Salman Khan) का ‘दीवाना’ कहता है और उसने अपनी साइकिल पर एक बोर्ड भी लगा रखा है, जिस पर लिखा था, ‘चलो उनको दुआएं देते चलें. जबलपुर से मुंबई, दीवाना मैं चला.’ सलमान खान (Salman Khan) का यह दिवाना जब उनके घर पहुंचा तो सलमान ने भी अपने इस दिवाने से मिले और उसके साथ तस्वीर लेकर अपने फैंस की ख्वाहिश को पूरा किया. बॉलीवुड के भाईजान का प्यारा और इस फैन की दीवानगी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

सलमान खान इस फिल्म में आएंगे नजर

यदि सलमान खान (Salman Khan) के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग पूरी की है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर है और इसमें पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी मुख्य भूमिका में हैं. शहनाज गिल, पलक तिवारी और विजेंदर सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह फिल्म ईद 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

सलमान खान (Salman Khan) ने कुछ समय पहले ही अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म `टाइगर 3` की नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया है, जो पहले 23 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में आने वाली थी और अब 2023 की दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी. इसके अलावा, सलमान ने अब अपनी अगली दो बड़ी फिल्मों की रिलीज के लिए दो बड़े फेस्टिवल बुक कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया दाम जारी, जानें अपने शहर में कच्चे तेलों की लेटेस्ट कीमतें

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version