IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. विराट कोहली को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, मैच में के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच प्रजेंटेशन में कहा कि- टीम के प्रदर्शन से खुश हूं. हमने पहले बल्लेबाजी (IND vs SL) करतो हुए शानदार खेल दिखाया, हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.
जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?
#INDvSL | 1st ODI | LIVE UPDATES: Captain ROhit Sharma explains why he withdrew the run-out appeal at non striker’s end involving Dasun Shanaka by Mohammed Shami
(🎥: BCCI)#INDvsSL pic.twitter.com/qHyPA1sJmy
— Cricket Buzz (@CricSportsBuzz) January 10, 2023
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि- बल्लेबाजी में हमने अच्छी शुरूआत की. ओपनर के तौर पर बाकी बल्लेबाजों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म सेट करने में कामयाब रहा. हालांकि, भारतीय कप्तान गेंदबाजी से नाखुश दिखे. उन्होंने कहा कि-हमारे गेंदबाज इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन मैं ज्यादा खामियां नहीं निकालूंगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मुताबिक, इस हालात में गेंदबाजी करना आसान नहीं था. साथ ही उन्होंने कहा कि लाइट के अंदर और ओस के कारण गेंदबाजों के लिए अनुकूल हालात नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया.
दाशुन शनाका के लिए कही ये बात
"We cannot get him out like that. We wanted to get him out, the way we thought we will get him out."
– Rohit Sharma explains decision to withdraw Dasun Shanaka's runout appeal#RohitSharma𓃵
Watch Video⤵️https://t.co/BKSCBaGrR7
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) January 10, 2023
इसलके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की फील्डिंग पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हाफ चासेंस को भुनाना होगा. यह खेल हमेशा आपके मुताबिक नहीं चल सकता है. एक टीम के तौर पर इन खामियों को दूर करना होगा. यह टीम गेम है, टीम के सभी ग्यारह खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होगा. साथ ही दाशुन शनाका के रन आउट पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मोहम्मद शमी ने क्या किया, उस वक्त दाशुन शनाका 98 रन बनाकर खेल रहे थे. साथ ही टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि जिस तरह से दाशुन शनाका ने बल्लेबाजी की, हम उसे इस तरह आउट नहीं कर सकते. रोहित शर्मा ने दाशुन शनाका की जमकर तारीफ की और कहा कि दाशुन शनाका ने गजब का खेल दिखाया.
हर मैच आखिरी मैच की तरह खेलना चाहिए- विराट
D. E. C. O. D. E. D!
How @imVkohli did not even break a sweat as he scored a 💯 🤔
🗣️ Here's what he saidFollow the match 👉 https://t.co/262rcUdafb#TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/t5YAydjytL
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
वहीं, मैच में शानदार शतक जड़ने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि- आपको सही कारणों से खेलना होता है और हर मैच को ऐसे खेलना होता है जैसे कि यह आपका आखिरी हो और बस इसके बारे में खुश रहें. खेल आगे बढ़ता रहेगा. मैं हमेशा के लिए खेलने नहीं जा रहा हूं, मैं एक खुशहाल जगह पर हूं और अपने समय का आनंद ले रहा हूं.
पूर्व कप्तान (Virat Kohli) ने यह भी कहा कि, मुझे नहीं लगता कि मैंने अपनी पारी में कुछ अलग किया,. मेरी तैयारी और इरादा हमेशा एक जैसा रहता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी विराट के बल्लेबाजी को काबिलेतारीफ बताया.
ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में हुआ बड़ा फेरबदल, मात्र इतने रुपये में मिल रहा है 1 तोला सोना