Rishabh Pant Accident: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. भीषण कार हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोट आई है. वहीं, हादसे का शिकार उनकी कार बुरी तरह से जलकर खाक हो गई है. पंत को गंभीर हालत में रूकड़ी के सिविल अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
Cricketer Rishabh Pant met with an accident on Delhi-Dehradun highway near Roorkee border, car catches fire. Further details awaited. pic.twitter.com/qXWg2zK5oC
— ANI (@ANI) December 30, 2022
बता दें कि हादसे के समय ऋषभ पंत दिल्ली से रुकड़ी अपने आवास पर जा रहे थे. इस बीच उनकी कार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर अनियंत्रित होने की वजह से डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतना भयानक था कि उनकी कार बुरी तरह से जल गई. हादसे (Rishabh Pant Accident) की सबसे बड़ी वजह यह सामने आई है कि ऋषभ पंत खुद कार चला रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार पंत ने यह बताया है कि कार चलाते समय उन्हें नींद की झपकी आ गई थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ.
शीशा तोड़कर बाहर निकले पंत
This video is told to be of Rishabh Pant's recent accident in Uttarakhand. Vehicle can be seen on fire and Pant is lying on the ground. @TheLallantop pic.twitter.com/mK8QbD2EIq
— Siddhant Mohan (@Siddhantmt) December 30, 2022
हादसे के बाद ऋषभ पंत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कि जा रही हैं. जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत का हादसा (Rishabh Pant Accident) कितना गंभीर था और उन्हें कितनी चोट आई है यह अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. उनकी कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई और लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई. इससे कार में आग लग गई. पंत शीशा तोड़कर बाहर निकले. हादसे में पंत को सिर में चोट आई है. वहीं, उनके पीट और हाथ पर भी बुरी तरह से चोट आई है. इसके अलावा उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है. वहीं, अंधरुनी चोट कितनी है इसकी जानकारी पूरी जांच होने के बाद ही सामने आएगी.
वापसी करने में लग सकता है लंबा समय
Rishabh Pant's car met with an accident in Roorkee. He is out of danger & getting treatment in Delhi.
Wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/b562zqvX6O
— CricTracker (@Cricketracker) December 30, 2022
कार हादसे के बाद ऋषभ पंत क्रिकेट से काफी समय के लिए दूर हो सकते हैं. हालही में उन्हें 3 जनवरी से होने वाले श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था. टीम से उन्हें बाहर किए जाने के पीछे उन्हें घुटने में चोट को कारण बताया गया था. वहीं, अब गंभीर चोट (Rishabh Pant Accident) लगने के बाद उन्हें टीम इंडिया में उनका वापसी करने में काफी समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की नई दर आज से लागू, जानें अपने शहर की लेटेस्ट कीमत
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।