Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकाली गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) 9 दिनों के विश्राम के बाद आज से फिर शुरु होगी. कांग्रेस की यह यात्रा आज मंगलवार 3 जनवरी को यूपी के गाजियाबाद लोनी से शुरु होगी. यात्रा के यूपी में प्रवेश करने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश में विपक्ष के दिग्गज नेताओं को चिट्ठी लिखकर यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. राहुल ने सपा और बसपा प्रमुख को पत्र लिखा था. जिसपर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मायावती (Mayawati) ने उन्हें यात्रा की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी.
मायावती ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
’’भारत जोड़ो यात्रा’’ के लिए शुभकामनायें तथा श्री राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद।
— Mayawati (@Mayawati) January 2, 2023
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लिखे गए पत्र पर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए शुभकामनाएं और राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद.’ हालांकि मायावती ने यात्रा में शामिल होने या नहीं होने को लेकर कुछ भी नहीं बोला. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की वह यात्रा में शामिल होती है या नहीं. बता दें कि प्रदेश में मायावती के पास विपक्ष की तरफ से एक खास जनसमुदाय का समर्थन हासिल है.
अखिलेश ने ट्वीट कर जताया आभार
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 2, 2023
वहीं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लिखे गए चिट्ठी का जवाब देते हए ट्वीट कर कहा कि- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) में आमंत्रण के लिए धन्यवाद और भारत जोड़ो की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं! उन्होंने आगे लिखा, ‘ भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करूणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारत्मक तत्व हैं जो भारत को जोड़ते हैं. आशा है ये यात्रा हमारे देश की इस समावेशी संस्कृति के सरंक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी.’
राहुल ने इन्हें भी निमंत्रण भेजा
कुछ पल का विराम था,
फिर सफर हमारा जारी है।
जो प्रण लिया था श्रीनगर का,
वहां झंडा फहराने की तैयारी है।।विश्राम के बाद, एक नए जज्बे के साथ #BharatJodoYatra आज से फिर अपने सफर पर निकल रही है।
आइए, नव वर्ष में दोगुने उत्साह के साथ भारत जोड़ने के संकल्प को मिलकर पूरा करें। pic.twitter.com/4PCdjt7aE4
— Indian Youth Congress (@IYC) January 3, 2023
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इन दोनों के अलावा विपक्ष के अन्य कई नेताओं को भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने के लिए पत्र लिखा. इनमें सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी और सीपीआई के सचिव अतुल अंजान जैसे नेताओं का नाम शामिल हैं. वहीं भाजपा के दिनेश शर्मा को भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए आमंत्रित किया गया है. दरअसल, उन्हें लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के रूप में आमंत्रित किया गया है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अगर विपक्ष के नेता राहुल गांधी का साथ देते हैं तो इस यात्रा का नतीजा जरूर ही कांग्रेस के लिए 2024 में फायदेमंद रहेगा.
ये भी पढ़ें- Salman Khan से मिलने के लिए उनके दिवाने ने चलाई 1100 KM साइकिल, बदले में सलमान ने किया दिल जीतने वाला काम
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।