Times24-TV-Logo-Main

Daughter’s Day के अगले दिन प्रियंका चोपड़ा को आई पिता की याद, यादगार तस्वरी शेयर करते हुए कहा – एक दिन से लेट हूं पापा…..

Daughter’s Day के अगले दिन प्रियंका चोपड़ा को आई पिता की याद, यादगार तस्वरी शेयर करते हुए कहा – एक दिन से लेट हूं पापा…..

Priyanka Chopra on Daughter’s Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में अपने पति निक जोनस के साथ हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस कुछ महीने पहले एक बच्ची के पैरेंट्स बने थे. वहीं, प्रियंका ने डॉटर्स डे (Daughter’s Day) के एक दिन बाद आज मंगलवार को अपनी क्यूट सी बेटी माल्ती मैरी (Malti Mary) और अपने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा (Ashok Chopra) के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वह अपने पिता के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

पिता के साथ डांस करते हुए शेयर की तस्वीर

Priyanka Chopra on Daughter's Day

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने पिता अशोक के साथ एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- डॉटर्स डे (Daughter’s Day) पर एक दिन से लेट हूं, लेकिन मेरी नजरों में हर दिन इंटरनेशनल डॉटर्स डे है. माल्ती के साथ प्रियंका ने क्लोज अप फोटो भी शेयर की है. शेयर की गई तस्वीर प्रियंका के घर के एक फंक्शन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह और उनके पिता डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा (Ashok Chopra) सेना में बतौर डॉक्टर काम करते थे.

जी ले जरा में नजर आएंगी प्रियंका

Priyanka Chopra

वहीं, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. हाल ही में प्रियंका ने न्यू यॉर्क में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल होस्ट किया था. प्रियंका को रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में भी दिखेंगी. वहीं, बॉलीवुड की बात करे तो वह ‘जी ले जरा’ में काम करते हुए दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी होंगी. वहीं, इसके साथ ही एक्ट्रेस के पास इस समय हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं.

ये भी पढ़ें- Action on PFI: पीएफआई को बैन करने का विचार कर रही है केंद्र सरकार, 8 राज्यों में आज भी ताबड़तोड़ छापेमारी

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version