Times24-TV-Logo-Main

PM Narendra Modi ने केरल से साधा विपक्षियों पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं विपक्षी

PM Narendra Modi ने केरल से साधा विपक्षियों पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं विपक्षी

PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से दो दिनों के लिए केरल दौरे पह हैं. केरल आगमन पर कोच्चि में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पीएम ने आयोजित जनसभा में कोच्चि की जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया.

विकास की राह में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा रोड़ा- पीएम

PM Narendra Modi

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने संबोधन के दौरान कहा कि- ”तेज विकास और युवाओं की आकांक्षाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार का है. मैंने 15 अगस्त को कहा था कि भ्रष्टारचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है, लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन हो रहा है, वैसे-वैस देश की राजनीति में नया पोलराइजेशन का दौर भी शुरू हो गया है. भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं. संगठित होने का प्रयास कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि देश और केरल के लोगों को इनसे लगातार सतर्क रहना है.”

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प

PM Narendra Modi

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि- ”मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि ओणम के अवसर पर केरल आया हूं. आप सबको ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आजादी का अमृतकाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है और इसमें केरल के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए बीजेपी की सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही है.”

क्यों लामबंद हो रहा विपक्ष?

PM Narendra Modi

बता दें कि 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. जिसके लिए पीएम फेस को लेकर विपक्ष लामबंद होने की कोशिश कर रहा है. इसी सिलसिले में कल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार पहुंचे थे. जहां वह राज्य के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेताओं से मुलाकात की. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता में आयोजित हुए एक जनसभा से विपक्षी दलों से एकजुट होने का आह्वान किया था. हालांकि कांग्रेस ने 2024 की रणनीति को लेकर अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है. जिससे पीएम (PM Narendra Modi) सतर्क रहने की बात कर रहे हैं.

स्वदेशी विमानवाहक आईएनएस विक्रांत को हरी झंडी

INS Vikrant

केरल दौरे पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करने के साथ ही प्रदेशवासियों को करोड़ों की योजनाओं का सौगात देंगे. इसके अलावा वे 2 सिंतबर को कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस (INS) विक्रांत को हरी झंडी दिखाते हुए भारतीय नौसेना को सौपेंगें. इसके साथ ही पीएम स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के जलावतरण के लिए कर्नाटक और केरल का दौरा करेंगे. इसके अलावा पीएम मंगलूरू में लगभग 3,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें- Green Cities Of India: हरियाली के मामले में टॉप पर हैं भारत के ये 5 शहर, जहां आप प्रकृति को कर सकते हैं महसूस

 

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

 

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version