Times24-TV-Logo-Main

PAK vs NZ : न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने कटाया फाइनल का टिकट, कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक जमाकर की फॉर्म में वापसी

PAK vs NZ : न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने कटाया फाइनल का टिकट, कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक जमाकर की फॉर्म में वापसी

T20 WC2022 PAK vs NZ First Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बना लिया.

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे. जिसे पाकिस्तान की टीम ने आसानी के साथ 19.1 ओवर में 153 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में पाकिस्तान की टीम हर मामले में न्यूजीलैंड की टीम पर बीस साबित हुई. इसके साथ पाकिस्तान ने जीत हासिल करते ही (सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से नहीं हारने) के रिकॉर्ड को बरकरार रखा.

 

रिजवान और बाबर के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी

 रिजवान और बाबर के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी

न्यूजीलैंड की ओर से मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (PAK vs NZ) की शुरुआत काफी अच्छी रही. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम पहले विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया.

पाकिस्तान को पहला झटका बाबर आजम के रुप में लगा. लेकिन उससे पहले कप्तान बाबर ने 42 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना काम पूरा कर दिया था. वहीं, उनके आउट होते ही मोहम्मद रिजवान भी अपना विकेट गंवा बैठे. रिजवान ने 43 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली.

हालांकि अंत में बाबर और रिजवान के आउट होने के बाद मोहम्मद हैरिस ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. हैरिस ने 26 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. इस दौरा उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया, जो पाकिस्तान की टीम द्वारा गया पहला छक्का था. लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले वह मिचेल स्टेनर की गेंद पर फिन एलेन को कैच थमा बैठे. इसके बाद शान मसूद ने टीम साउदी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर टीम को जीत दिला दी. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट को अंतिम समय में दो विकेट हासिल हुए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने बनाए थे 152 रन

केन विलियमसन

मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी (PAK vs NZ) करने का निर्णय लिया. जो उनकी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा. टीम के ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन महज 4 रन बनाकर ही पवेलियन की और चल पड़े. हालांकि इसके बाद ड्वेन कॉन्वे और केन विलियमसन के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन शादाब खान ने बेहतरीन रन आउट कर ड्वेन कॉन्वे की पारी को समाप्त किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मौजूदा वर्ल्ड कप में शतक लगा चुके ग्लेन फिलिप्स भी 8 गेंदो में सिर्फ 6 रन ही बना सके. जिसका दबाव कप्तान केन विलियमसन बढ़ता गया.

कप्तान केन विलियमसन तेज गती से रन बनाने के चक्कर में शाहीन अफरीदी को अपना विकेट दे बैठे. विलियमसन ने 42 गेंदों में 46 रनों की धीमी पारी खेली. हालांकि डेरेल मिचेल ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कुछ बड़े शॉट्स खेले. उन्होंने 35 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाने में कामयाब हुई. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- Earthquake in Delhi NCR: देर रात भूकंप के झटके से कांपा दिल्ली-एनसीआर, नेपाल में घर गिरने से 6 लोगों की मौत

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version