Edible Oil Price Reduced: बढ़ती महंगाई z बीच आम आदमी को राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आई है। खाने के तेल की कीमतों (Edible Oil Price) को नियंत्रित करने के लिए मोदी सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसका फायदा दिखना शुरू हो गया है। यहीं, वजह है कि खाने के तेल की कीमतों में भारी कमी दर्ज की गई है।
अडानी विल्मर ने कम की कीमत (Edible Oil Price)
वहीं, अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने खाने के तेल की कीमत (Edible Oil Price) में सबसे बड़ी कटौती की है। कंपनी ने इस बात का एलान किया कि वो अपने एडिबल ऑयल के तहत आने वाले कुछ तेलों की कीमत में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने जा रही है। कंपनी के खाने के तेल फॉर्च्यून ब्रांड के तहत बाजार में बिकते हैं। फॉर्च्यून दूसरे ब्रांड के मुकाबले कीमतों में ज्यादा कमी की है। फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम में 30 रुपये प्रति लीटर की कटौती होने से अब कीमत 195 रुपये प्रति लीटर की जगह 165 रुपये प्रति लीटर पर आया गया है।
राइस ब्रान ऑयल के दाम भी कम
इसके अलावा राइस ब्रान ऑयल के दाम में भी 15 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं। सनफ्लावर ऑयल के दाम में 11 रुपये सरसों के तेल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं। इससे अब सनफ्लावर ऑयल की कीमत 210 रुपये प्रति लीटर से घटकर 199 रुपये जबकि सरसों के तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटकर 190 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। बता दें कि मार्च 2022 में अन्य ब्रांडो के पैक्ड सरसों के तेल की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति लीटर से ऊपर थीं और अब 17 जुलाई, 2022 को इसकी कीमतें लगभग 184 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
सरकार की तरफ से की गई थी बैठक
बता दें कि 06 जुलाई, 2022 को, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत आने वाले खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने एक बैठक की थी, जिसमें प्रमुख खाद्य तेल एसोसिएशन को खाद्य तेलों (Edible Oil Price ) के एमआरपी में 15 रुपये की कमी तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। सरकार के प्रयासों खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का रुझान दिखने लगा है और इसमें और गिरावट आने की संभावना है. खाद्य तेल की गिरती कीमतों से मुद्रास्फीति को भी ठंडा करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ेः LPG Cylinder Price Hike: महंगाई में आटा गीला, एक झटके में 50 रुपये महंगी हुई
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।