Times24-TV-Logo-Main

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन का किया उद्घाटन, प्रवासियों से इंदौर के लजीज भोजन का लुफ्त उठाने के साथ की ये अपील

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन का किया उद्घाटन, प्रवासियों से इंदौर के लजीज भोजन का लुफ्त उठाने के साथ की ये अपील

Pravasi Bhartiya Sammelan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार (9 जनवरी) को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवासी भारतीयों से मध्य प्रदेश में नर्मदी नदी, हाल में विकसित महाकाल लोक और अन्य स्थानों को देखने का अनुरोध किया.

पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सम्मेलन में संबोधन के दौरान कहा कि- “ये ‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन’ मध्य प्रदेश की धरती पर हो रहा है, जिसे देश का ह्रदय क्षेत्र कहा जाता है. मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का जल, यहां के जंगल, आदिवासी परंपरा और यहां का अध्यात्म आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगी.” उन्होंने कहा कि- “प्रवासी भारतीय भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनकी भूमिका विविध है. आप सभी ‘मेक इन इंडिया’, योग, हस्तशिल्प के साथ-साथ भारतीय बाजरा के ब्रांड एंबेसडर हैं. आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है.”

हमारी संस्कृती ही हमारा संस्कार

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “स्वदेशो भुवनत्रयम्’ अर्थात हमारे लिए पूरा संसार ही हमारा स्वदेश है, मनुष्य मात्र ही हमारा बंधु-बांधव है, इसी वैचारिक बुनियाद पर हमारे पूर्वजों ने भारत के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया था. हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी. हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए. अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यावसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती है, भारत ने करके दिखाया.”

श्रेष्ठ भारत का होता है सुखद अहसास

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रान्तों और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग मिलते हैं, तो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सुखद अहसास होता है. दुनिया के अलग-अलग देशों में जब सबसे शांतिप्रिय, लोकतांत्रिक और अनुशासित नागरिकों की चर्चा होती है, तो मदर ऑफ डेमोक्रेसी होने का भारतीय गौरव और बढ़ जाता है. हमारे इन प्रवासी भारतीयों के योगदान का विश्व आंकलन करता है, तो उसे ‘सशक्त और समर्थ भारत’ की आवाज़ भी सुनाई देती है.”

इंदौर के भोजनों का किया तारीफ

Narendra Modi

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने इंदौर के व्यंजनों की तारीफ करते हुए कहा कि मैं- “चाहता हूं कि आप सभी इंदौर में भोजन का आनंद लें, एक ऐसा शहर जो नमकीन से लेकर पोहा तक के व्यंजनों के लिए जाना जाता है, यहां सब कुछ एक अविस्मरणीय स्वाद है. छप्पन दुकान अत्यधिक प्रसिद्ध है और सराफा बाजार विश्व प्रसिद्ध स्थल है. इस साल की प्रवासी भारतीय दिवस की थीम ‘प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार’ है.”

ये भी पढ़ें- Kanjhawala Case में हुआ बड़ा खुलासा, आरोपियों ने जानबूझकर चलाई थी 12 किलोमीटर कार

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version