नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज बुधवार को कालकाजी में ‘इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन’ प्रोजेक्ट के तहत बने 3,024 EWS फ्लैट्स का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम ने दिल्ली के विज्ञान भवन के भूमिहीन कैंप में झुग्गीवासियों के लाभार्थियों को उनके घर की चाबियां सौंपी. बता दें कि दिल्ली डवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास का काम किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने 575 लोगों को सौंपी उनके घर की चाबियां
बता दें कि‘इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन’ प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी के 2400 लोगों को उनका नया आवास मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 575 लोगों को अपने हाथों से फ्लैट की चाबियां सौंपी. इसके लिए जिन 575 लोगों को कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत फ्लैट दिया जा रहा है, उनके जरूरी कागजात की जांच पहले ही पूरी कर ली गई थी. इस दौरान वहां दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अलावा संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहें.
पीएम मोदी ने संबोधन में कही ये बात
दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को पक्का मकान देने के संकल्प में आज हमने अहम पड़ाव तय किया है। https://t.co/3cBvsnft5t
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2022
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Narendra Modi) संबोधन करते हुए कहा कि- आज दिल्ली के सैंकड़ों परिवारों, गरीब भाई बहनों के लिए बड़ा दिन है. बरसों से जो परिवार जो दिल्ली की झग्गी में रह रहे थे उनके लिए एक तरह से जीवन की नई शुरुआत हो रही है. दिल्ली के गरीब परिवारों को पक्का घर देने का जो अभियान शुरू हुआ है वह हजारों गरीब परिवारों के सपने पूरा करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि-शहरों के विकास के लिए जिन गरीबों का खून-पसीना लगता है, उसी शहर में वह बदहाली का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. जब निर्माण कार्य करने वाला ही पीछे रह जाता है तो निर्माण भी अधूरा रह जाता है. इसलिए बीते 7 दशकों में हमारे शहर समग्र विकास से वंचित रहे जाते हैं.
यह है पूरा प्रोजेक्ट
DDA ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलोरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. कालकाजी विस्तार परियोजना के अंतर्गत कालकाजी स्थित भूमिहीन शिविर, नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर नाम के तीन झुग्गी-झोपड़ी वाली बस्तियों के समूहों का यथास्थान पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. पुनर्वास प्रोजेक्ट का मकसद झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को उचित सुविधाओं के साथ एक बेहतर और स्वस्थ रहने का वातावरण प्रदान करना है. इसमें पहले चरण के तहत, पास के ही खाली कॉमर्शियल सेंटर साइट पर 3024 EWS फ्लैटों का कंस्ट्रक्शन किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमिहीन शिविर के जिन झुग्गी-झोपड़ी वाली जगह को नए बने हुए EWS फ्लैटों में पुनर्वासित किया जा राह है. उसके बाद दूसरे चरण में वहां खाली कराए गए जगह का उपयोग नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर के पुनर्वास के लिए किया जाएगा.
इन सभी सुविधाओं से लैस होगा फ्लैट्स
बता दें कि EWS फ्लैट के कंस्ट्रक्शन को लगभग 345 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. ये सभी फ्लैट बेस्ट सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें विट्रिफाइड फर्श टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स के साथ फिनिशिंग दी गई है. फ्लैटों के किचन में उदयपुर के ग्रीन मार्बल काउंटर आदि का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा प्रोजेक्ट के तहत फैल्टों में सामुदायिक पार्क, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी की पाइपलाइन, लिफ्ट, आदि जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- Salman Khan के पिता सलीम खान ने उठाया राज से पर्दा, सलमान के अभी तक शादी नहीं करने के पीछे बताई ये वजह
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।