Raju Srivastav Passes Away: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का आज बुधवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया है. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) पिछले 41 दिनों से दिल्ली एम्स में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. 21 अगस्त की सुबह वह यह जंग हार गए. राजू श्रीवास्तव के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. मशहूर कवि और लेखक कुमार विश्वास (Kumar vishvas) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि- मुझे उम्मीद था कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे.’
मेरे घर पर भी दिखेगी उदासी- कुमार विश्वास
कुमार विश्वास (Kumar vishvas) ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन पर कहा कि- “मुझे पूरा विश्वास था कि वो जल्द स्टेज पर वापस लौटेंगे. मुझे ये भी उम्मीद थी कि राजू अपने इस दौर का जिक्र मजाकिय अंदाज में स्टेज से करते हुए दिखेंगे. वो बताएंगे कि वो यमराज से मिले और उन्होंने वापस भेज दिया. पर ऐसा हो नहीं सका जिसका मुझे बहुत दुख है. उन्होंने कहा, मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने राजू श्रीवास्तव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा कराई थी और उनके लिए दुआ की. कुमार ने कहा कि उनके जाने से मेरे घर में भी उदासी देखने को मिलेगी. वो मेरे बेहद अच्छे मित्र थे और हमेशा यादों में रहेंगे.” ये सभी बातों कुमार विश्वास ने एक न्यूज चैनल पर बातें करते हुए कही.
सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई- कुमार विश्वास
राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया।उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आँखों के आगे तैर रहे हैं।उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई 😢🙏 https://t.co/mJVb36Fm4L
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 21, 2022
बता दें कि इससे पहले कुमार विश्वास (Kumar vishvas) ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन पर दुख जताया था. कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया. उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आंखों के आगे तैर रहे हैं. उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई”
10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक
बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को 10 अगस्त को वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान कई बार उनकी सेहत में सुधार भी होता नजर आया. लेकिन कोमा में चले जाने के बाद उनकी हालत लगातार खराब होती चली गई. डॉक्टरों की विशेष टीम ने उनका इलाज कर उनके स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास किया. लेकिन वे असफल रहे. आज सुबह राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Passes Away) ने 58 की उम्र में अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें- sonam kapoor baby birthday: सोनम कपूर ने अपने बेटे का मनाया वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन, इंस्टा पर शेयर की प्यारी तस्वीर
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मै