Jug Jugg Jeeyo Box Office: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सामने बौना साबित हो रहा बॉलीवुड (Bollywood) फिर से पहले की बुरे दौर से ऊबर कर दर्शकों के बीच अच्छी फिल्में लेकर आ रहा है। शुक्रवार को दर्शकों के लिए रिलीज हो रही ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) फुल एंटरटेनमेंट फिल्म साबित हो सकती है। एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर मायूसी के बादल इस शुक्रवार को खत्म होने जा रहा है। ‘भूल भुलैया 2’ के बाद इस शुक्रवार को रिलीज हो रही ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) फिल्म को कमाई के अच्छे संकेत मिले हैं।
वरूण और कियारा की है फन फिल्म
खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्में और साउथ फिल्मों के दबदबा ने फिल्म मेकर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया था। भारी-भरकम बजट वाली फिल्म पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉलीवुड को टॉनिक दिया है। वहीं, ‘जुग जुग जियो’ (JugJugg Jeeyo) से दर्शकों को बड़ी आस है। JugJugg Jeeyo में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी से लेकर नीतू कपूर ने अभिनय किया है। फिल्म के ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। राज मेहता के निर्देशन में बनी ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) फिल्म को लेकर लोग एक्साइटेड ‘नाच पंजाबन’ गाना लोगों को पहले से ही झूमने पर मजबूर कर रहा है। ट्रेलर देखकर दर्शकों के बीच में ये अंदेशा है कि इस बार भी राज मेहता ‘गुड न्यूज’ (Good News) जैसी फन फिल्म लेकर आ रहे हैं। बॉलिवुड (Bollywood) की मसालेदार फिल्म के हिसाब से ‘जुगजुग जियो’ में वो सबकुछ दिख रहा है। ड्रामा, कॉमेडी, अच्छे गाने हैं, बढ़िया लोकेशन से लेकर स्टारकास्ट। यूं कहें की कुल मिलाकर फिल्म दर्शकों को सिनेमा हॉल खींच कर ले जाने में सक्षम दिख रही है।
बड़े शहरों में अच्छी एडवांस बुकिंग
बता दें कि ‘जुग जुग जियो’ की एडवांस बुकिंग ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से बेहतर है। शहरी स्टोरी होने की वजह से फिल्म मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को ज्यादा पसंद आ सकती है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में एडवांस बुकिंग ज्यादा हुआ। खास बात य है कि इन शहरों ‘भूल भुलैया 2’ की एडवांस बुकिंग भी बहुत अच्छी रही थी।
Jug Jugg Jeeyo Box office Collection: पहले दिन कितना कमाएगी ‘जुग जुग जियो‘
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनित ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया 2′ ने पहले दिन 13.41 करोड़ रुपये की कमाई लेकी थी। जबकि पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई 55.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। ‘जुग जुग जियो’ की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ओपनिंग डे पर 10-11 करोड़ रुपये की कमाई करने के आसार हैं। यदि यह फिल्म लोगों को एंटरटेन करने में सफल रही तो दूसरे दिन से फिल्म की कमाई बढ़गी और वीकेंड पर रविवार के दिन बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल सकता है।
ये भी पढ़ेः भोपाल में वेब सिरीज़ ‘साज़िश’ की शूटिंग कर रहे है नीरज भारद्वाज
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।