IPL Mini Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL Mini Auction) का ऑक्शन आज शुक्रवार को कोच्चि में होने वाला है. पिछले साल मेगा ऑक्शन हुआ था लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इस ऑक्शन के लिए 900 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया था लेकिन आखिरी लिस्ट में 405 नाम ही जगह बना पाए. अब 10 टीमें इन खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगी. इस बार आईपीएल ऑक्शन केवल एक ही दिन चलेगा. नीलामी के पूल में कई बड़े नाम शामिल हैं. ऐसे में ये ऑक्शन भी काफी दिलचस्प होगा.
405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
Hey yo, #IPLAuction vibe check 👊
Are you ready for #IPL2023 mini-auction?🍿
📸: IPL/ BCCI pic.twitter.com/hJqhZ6LbLm
— CricTracker (@Cricketracker) December 22, 2022
आईपीएल 2023 के ऑक्शन (IPL Mini Auction) पूल में इस बार 405 खिलाड़ी हैं. इन 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं वहीं 132 विदेशी खिलाड़ी भी हैं. टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा चार सहयोगी देश भी शामिल हैं. इसमें 119 कैप्ड खिलाड़ी, 282 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोशिएट देशों के 4 खिलाड़ी हैं. ऑक्शन में कुल 87 जगह के लिए बोली लगाई जाएगी, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं.
किस टीम के पास कितना पैसा
Most valuable IPL teams in 2022. #IPLMiniAuction #IPL2023 #IPL2023Auction #IPL #IPLAuctions #IPLMiniAuction2023 #news #sports #Cricket #CricketTwitter #RCB #MI #CSK #KKR pic.twitter.com/QSm5JEUhJ9
— CricInformer(Cricket News & Fantasy Tips) (@CricInformer) December 22, 2022
सभी टीमें काफी समय पहले ही अपने रिटेन और रिलीज किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुके हैं. पिछले मेगा ऑक्शन में सभी टीमें एक समान पर्स के साथ उतरी थीं लेकिन इस बार स्थिति अलग है. सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपये हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है जिसके पास 32.2 करोड़ रुपये है. लखनऊ सुपरजाएंट्स 23.35 करोड़ रुपये, केकेआर 7.05 करोड़ रुपये, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8.75 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन (IPL Mini Auction) में उतरेगी.
दो करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
Kochi is all decked up for the IPL mini auction. pic.twitter.com/xtoEkP4pPg
— Sanjay Kishore (@saintkishore) December 22, 2022
केन विलियमसन, राइली रुसो, जेसन होल्डर, सैम करन, कैमरून ग्रीन, टॉम बैंटन, निकोलस पूरन, फिल सॉल्ट, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्न, आदिल राशीद, क्रिस जॉर्डन, ट्रेविस हेड, जिमी नीशन, रसी वेन डेर दुसेन, क्रिस लिन, जैमी ओवर्टन, क्रैग ओवर्टन, टायमल मिल्स जैसे खिलाड़ियों का नाम दो करोड़ बेस प्राइस के पूल में शामिल है.
जानिए कब कहां और कैसे देखें मैच
IPL 2023 Auction, Live Streaming Details: Where and when to watch mini auction on TV, onlinehttps://t.co/49hAXnZBfj
— IndiaTVSports (@IndiaTVSports) December 22, 2022
कब होगा आईपीएल 2023 (IPL Mini Auction) का ऑक्शन?
आईपीएल 2023 का ऑक्शन 23 दिसंबर 2022, शुक्रवार को होगा.
कहां होगा आईपीएल 2023 का ऑक्शन?
आईपीएल 2023 का ऑक्शन कोच्चि में होने वाला है.
किस समय शुरू होगा आईपीएल 2023 का ऑक्शन?
आईपीएल 2023 का ऑक्शन दोपहर 02:30 बजे शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं आईपीएल 2023 का ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट?
आईपीएल 2023 के ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा.
कहां देख सकते हैं आईपीएल 2023 का ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग?
आईपीएल 2023 के ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग वायकॉम 18 के ऐप वूट पर होगी.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।