Times24-TV-Logo-Main

IPL Auction 2023 में इन 3 धाकड़ ऑलराउंडर्स पर पानी की तरह पैसा बहाएंगी फ्रेंचाइजी, इस खिलाड़ी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार CSK

IPL Auction 2023 में इन 3 धाकड़ ऑलराउंडर्स पर पानी की तरह पैसा बहाएंगी फ्रेंचाइजी, इस खिलाड़ी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार CSK

IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए आगामी 23 दिसंबर को कोच्ची में मिनी ऑक्शन (IPL  Auction) होगा. इसके लिए कुल 405 खिलाड़ियों की लिस्ट को फाइनल कर लिया गया है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने के लिए हर खिलाड़ी की नजर मीनी ऑक्शन पर टिकी हुई है. वहीं, सभी फ्रेंचाइजी की भी नजर उन धाकड़ ऑलराउंडर्स पर टिकी हुई है जो गेंद और बल्ले से अकेले के दम पर पूरी मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे 3 ऑलराउंडर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL  Auction 2023) में सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.

 

बेन स्टोक्स: बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस वक्त दुनिया के स्टार ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. ऐसे में सभी दस टीमें उन्हें हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. ऐसे में आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL  Auction 2023) में बेन स्टोक्स को लेकर टीमों के बीच प्राइजवार जंग छिड़ सकती है. इससे पहले भी बेन स्टोक्स ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिक चुके हैं. साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. बेन स्टोक्स ने व्यक्तिगत कारणों के चलते साल 2022 का आईपीएल मिस किया था, यानी ब्रेक के बाद उनकी वापसी हो रही है. पहले वे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. हालांकि इस बार यह देखने वाली बात होगी की उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए टीमें किस हद तक जा सकती हैं.

सैम करन: बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये

सैम करन

इंग्लैंड के सैम करन इस बार फिर से ऑक्शन के मैदान में हैं. अभी हाल ही में जो टी20 विश्व कप 2022 हुआ था, उसमें इंग्लैंड को विजेता बनाने में सैम करन की बड़ी भूमिका निभाई थी. फाइनल में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी पुरस्कार मिला था. सैम करन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि वे तेज गेंदबाजी करते हैं और लोअर आर्डर में बल्लेबाजी कर मैच को फिनिश करने की क्षमता रखते हैं. अब तक सैम करन पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं. वहीं, पिछले साल उन्होंने आईपीएल से दूरी बना ली थी. ऐसे में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा सभी टीमें उनपर आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL  Auction 2023) में बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी.

 

शाकिब अल हसन: बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन भी दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. वे पिछले कई साल से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन उनकी टीमें बदलती रही हैं. इस बार फिर से वे ऑक्शन में मैदान में होंगे. शाकिब अल हसन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. शाकिब अल हसन ने केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी मैच खेला है. ऐसे में दोनों ही टीमें एक बार फिर उन्हें अपने साथ लाना चाहेंगी. इसके अलावा भी गुजरात टाईट्ंस और लखनऊ की टीम भी उनके पीछे आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL  Auction 2023) में बड़ी बोली लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया दाम हुआ जारी, जाने आज क्या है 1 लीटर पेट्रोल की नई कीमत?

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version