Times24-TV-Logo-Main

Ind vs SL : 3 जनवरी से शुरू होगी भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 की श्रृंखला, टीम इंडिया को मिल सकता है नया कप्तान!

Ind vs SL : 3 जनवरी से शुरू होगी भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 की श्रृंखला, टीम इंडिया को मिल सकता है नया कप्तान!

Ind vs SL T20/ODI Series: भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए जल्द टीम इंडिया का एलान हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज (Ind vs SL) के लिए टीम इंडिया का एलान होगा.

वनडे में हो सकती है इनकी वापसी

जसप्रीत बुमराह रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्कॉवड का जल्द ही ऐलान हो सकता है. रिपोर्ट्स की माने नियमित कप्तान रोहित शर्मा का फिलहाल 100 फीसदी फिट होना बाकि है. वहीं, बीसीसीआई उनकी इंजरी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं. हालांकि इस बीच अच्छी खबर यह है कि रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की एनसीए में वापसी हो गई है. अगर वह फिटनेस टेस्ट में क्लियर होते हैं तो वह भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच होने वाले वनडे और टी20 सीरीज सलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. दोनों खिलाड़ी बहुत जल्द वनडे में वापसी कर सकते हैं.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने जडेजा और बुमराह की वापसी को लेकर यह भी कहा कि ‘जडेजा और बुमराह दोनों पूरी तरह से फिट हैं. वह दोनों शानदार कर रहे हैं. बुमराह ने फुट टाइम बॉलिंग शुरू कर दी है. जडेजा ने भी बॉलिंग करना फिर से शुरू कर दिया है. वह दोनों सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं.

हार्दिक बन सकते हैं टी20 के कप्तान

हार्दिक पंड्या
आपको बता दें कि एनसीए में अभी इन खिलाड़ियों के अलावा दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप सेन और वेंकटेश अय्यर भी मौजूद हैं. यह सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गौरतलब है कि भारत को श्रीलंका (Ind vs SL) के खिलाफ 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज में टीम इंडिया नया टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में मिल सकता है.

भारत श्रीलंका वनडे और टी20 शेड्यूल

Ind vs SL T20/ODI Series

श्रीलंका अपने भारत दौरे (Ind vs SL) की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगा. टी20 श्रृंखला का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद दोनों देशों के एकदिवसीय सीरीज का आयोजन होगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरे मैच 12 जनवरी को कोलकाता जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुआ बड़ा उलटफेर, जानें आपके शहर में क्या है 1 लीटर पेट्रोल की नई कीमत

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।
author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version