IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने 2 रन से रोमांचक जीत हासिल की. मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी मेहमान टीम श्रीलंका अंत तक केवल 160 रन ही बना सकी. इस तरह पहली जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी मैच के हीरो रहे. उन्होंने 4 महत्वपूर्ण लीए.
हुड्डा और अक्षर की बदौलत खड़ा हुआ स्कोर
दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की दहाड़, पीछे रह गया धोनी का 13 साल पुराना रिकॉर्ड#SportsNews https://t.co/BqikXH04J8
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) January 3, 2023
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (IND vs SL) की शुरुआत खराब रही. डेब्यू खिलाड़ी शुभमन गिल तीसरे ही ओवर में महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके बाद सूर्यकुमार यादव (7) और फिर संजू सैमसन (5) रन बनाकर चलते बने. इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने हालांकि तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन दोनों पारी को लंबी नहीं खींच पाए. इशान 29 गेंदों में 37 और हार्दिक 27 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए.
एक समय टीम इंडिया के 94 के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे और वह संघर्ष करते नजर आ रही थी, लेकिन दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने मिलकर छठे विकेट के लिए 35 गेंदों में 68 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम के स्कोर को 162 तक पहुंचाने में सफल रहे. हुड्डा 23 गेंदों में 41 और अक्षर 20 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
शनाका और करुणारत्ने ने मैच को बनाया रोमांचक
भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया। आखिरी के 6 ओवरों में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल के बीच हुई जोरदार पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने पहले टी-20 में श्रीलंका को 163 रन का टारगेट दिया है। जवाब में श्रीलंका 160 रन ही बना पाई। भारत के जीत के हीरो पहला मैच खेल रहे pic.twitter.com/eP7Jd2QtMX
— Ashish joshi (@ashishjoshiBJYM) January 3, 2023
भारत से मिले 163 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी श्रीलंका (IND vs SL) की शुरुआत ठीक नहीं रही. लगातार अंतराल में विकेट खोने के कारण एक समय श्रीलंका की टीम 68 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन कप्तान दसुन शनाका ने पहले वनिंदु हसरंगा के साथ मिलकर 23 गेंदों में 40 रन और फिर चमिका करुणारत्ने के साथ 13 गेंदों में 21 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को दोबारा से मैच में वापस ले आए.
आखिरी में करुणारत्ने ने कसुन रजिता के साथ एक अहम साझेदारी की और मैच के रोमांच को बनाए रखा, हालांकि वह मैच को जीतने में नाकाम रहे. भारत की तरफ से शिवम मावी ने 4 तो वहीं उमरान और हर्षल ने दो-दो विकेट निकाले.
दीपक हुड्डा बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन (IND vs SL) करने के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 178 की शानदार स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दीपक हुड्डा ने कहा कि-
“मैं हर नंबर के लिए अभ्यास करने की कोशिश करता हूं और हर क्रम पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. हमें पता था कि अगर हमें गति मिली तो हम 160 तक पहुंच जाएंगे. मैं हर तरह से योगदान देना चाहता हूं. मैंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट खेला। इसलिए मैं जानता हूं कि स्पिनरों को कैसे निशाना बनाना है.”
ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: सोने और चांदी के कीमतों हुआ भारी बदलाव, जानें 1 तोला सोने की लेटेस्ट कीमत