Gaurav Bhatia On Arvind Kejriwal: बीजेपी और केंद्र सरकार के बीच शराब घोटाले को लेकर मचा सियासी बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच बीजेपी नेता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ये पार्टी और खुद मुखिया खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं जबकि ये (केजरीवाल सरकार) कट्टर बईमान हैं.
बेईमानों के साथ केजरीवाल का संबंध- गौरव भाटिया
खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले कट्टर बेईमान की नजदीकियां यूनिवर्सल कंपनी के पार्टनर करमजीत सिंह लांबा के साथ दिखाई दे रही हैं… इनको ठेका दिया गया… ये सौरभ भारद्वाज के भी बहुत करीबी हैं.. इनका पैसा लगा है इनके साथ… -ः गौरव भाटिया @gauravbh @ArvindKejriwal pic.twitter.com/n2ctufo1wz
— यतेन्द्र शर्मा @YatendraMedia (@YatendraMedia) September 20, 2022
गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि- अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) का बईमानों के साथ संबंध है और हमरा अब मकसद बन गया है कि हम देश के सामने इस कट्टर बईमान को एक्सपोज करें. उन्होंने कहा, हम पहले ही 2 स्टिंग ऑपरेशन से शराब घोटाले को जनता के सामने ले आए हैं.’ गौरव ने कुछ कागज दिखाते हुए कहा, इन्होंने एल 7 जोन नंबर 19 ठेका यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिया है. इसके पार्टनर्स में एक नाम कर्मजीत सिंह लांबा (Karmjit Singh Lamba) का है. कर्मजीत सिंह लांबा के नाम पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि- शराब घोटाला करने वालों में सौरभ भारद्वाज लांबा का करीबी है. साथ ही उन्होंने लांबा के साथ इन लोगों (आप) का पैसा लगे होने का भी आरोप लगाया.
केजरीवाल के पास नहीं कोई जवाब- गौरव भाटिया
अरविंद केजरीवाल जब कोई बयान देते हैं तो उसमें कोई तथ्य और प्रमाण नहीं होते।
लेकिन भारतीय जनता पार्टी जब कोई बात रखती है तो प्रमाण के साथ रखती है।
इसलिए केजरीवाल एक भी प्रश्न का जवाब नहीं देते।
– श्री @gauravbh pic.twitter.com/jKBX3Bs1o8
— BJP (@BJP4India) September 20, 2022
गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने आगे कहा कि- जो शख्स आप का कैंडिडेट है उसी को सारे नियमों की अनदेखी कर के शराब का ठेका दिया गया. ये कैसी इमानदारी है? उन्होंने कहा कि- हम स्टिंग ऑपरेशन से पहले ही साफ कर चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) वसूली करते हैं. काला धन अर्जित करते हैं और जनता को लूटते हैं. अरविंद केजरीवाल जब कोई बयान देते हैं तो उसमें कोई तथ्य और प्रमाण नहीं होता है. वहीं हम (बीजेपी) जब कोई बात रखते हैं तो, प्रमाण के साथ रखती है. हमारे सवालों का केजरीवाल के पास कोई भी जवाब नहीं होता है.
खुद से क्लीन चिट देते रहते हैं केजरीवाल-गौरव
Shri @gauravbh and Shri @adeshguptabjp jointly address a press conference at party headquarters in New Delhi.https://t.co/mvR12sUig9
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 20, 2022
गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर हमला बोलते हुए कहा कि- केजरीवाल जी सेल्फ सर्टिफिकेशन की प्रिंटिंग मशीन हो गए है. उनकी पार्टी में कोई कितना ही भ्रष्टाचार कर ले यह उन्हें और खुद को क्लीन चिट देते रहते हैं. गौरव ने कहा कि- 144 करोड़ में 46% इसी यूनिवर्सल ट्रेडर्स कंपनी का है यानी 144 में से लगभग 66 करोड़ रुपया इसी कंपनी के हैं. वहीं, 105 दिनों से सतेंद्र जैन सलाखों के पीछे हैं.
ये भी पढ़ें- Hair Fall Treatment: क्या आप भी हो रहे हैं गंजेपन का शिकार, इन आसान टिप्स की मदद से बाल झड़ने से पा सकते हैं छुटकारा
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मै