Firecrackers banned in Delhi: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत दिल्ली में 1 जनवरी 2023 तक पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा (Firecrackers ban in delhi) दिया गया है. राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय (Gopal Rai) ने कहा है कि-दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर 1 जनवरी 2023 तक पूरी तरह रोक रहेगी.
पर्यावरण मंत्री ने कही ये बात
दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 7, 2022
दिल्ली में इस बार भी दिवाली बिना पटाखों के ही मनने वाली है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बुधवार को कहा कि-राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी तक सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी लागू है. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि- दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए यह प्रतिबंध (Firecrackers ban in delhi) लगाया जा रहा है. जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.
प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए बनाई जाएगी योजना
गोपाल राय (Gopal Rai) ने बताया कि- पिछली साल की तरह इस बार भी दिवाली के मौके पर दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध एक जनवरी 2023 तक लागू रहेगा. प्रतिबंध (Firecrackers ban in delhi) को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल28 सितंबर से एक जनवरी 2022 तक राजधानी में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. जिसको सफल बनाने के लिए सरकार ने ‘पटाखे नहीं दिए जलाओ’ अभियान भी शुरू किया था. वहीं, पटाखे जलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।