Raju Srivastava Prayer Meet: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का 21 सितंबर को दिल्ली में निधन हो गया था. जिसके अगले दिन दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, कल रविवार को उनके घर पर श्रद्धाजंलि देने के लिए प्रेयर मीट (Raju Srivastava Prayer Meet) रखी गई. जिसमें बॉलीवुड जगत केसाथ ही टीवी के कई सेलेब्स उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. राजू के निधन के बाद उनका परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है. प्रेयर मीट के दौरान राजू श्रीवास्तव की पत्नी और उनकी बेटी एक-दूसरे को संभालती नजर आईं.
मेरी तो जिंदगी चली गई-शिखा श्रीवास्तव
Prayer Meeting of Shri Raju Srivastav. The Prayer Meet was organised by his dearest friend Dr.Aneel Murarka attended by his well wishers and luminaries of the industry , most of them got emotional remembering the great comedian. #RajuSrivastav #Comedian #Rip pic.twitter.com/ShFKLdDhSi
— Bollywood Ki Baten (@BollyKiBaten) September 25, 2022
राजू श्रीवास्तव के प्रेयर मीट (Raju Srivastava Prayer Meet) के दौरान उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव को सभा में दो शब्द कहने के लिए कहा जाता है. जिसपर वह पूरी तरह से टूट जाती है. शिखा ने कहा कि-क्या बोलूं, बोलने को कुछ नहीं रह गया है, मेरी तो जिंदगी चली गई. सब लोगों ने बहुत प्रेयर की, डॉक्टर्स ने अपनी पूरी कोशिश की. हम सबने बहुत कोशिश की लेकिन सबको हंसाया है और ऊपर जाकर वहां भी सबको हंसा रहे होंगे. वहां भी हंसाएं सबको. खुश रहें, शांति से रहें. इसके साथ ही उन्होंने प्रेयर मीट में आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.
प्रेयर मीट में शामिल हुए ये कलाकार
बता दें कि राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट (Raju Srivastava Prayer Meet) में कॉमेडियन कपिल शर्मा, भारती सिंह, जॉनी लिवर, सुनील पाल, कीकू शारदा, शैलेश लोढ़ा समेत कई कलाकार शामिल हुए थे. इस मौके पर सभी सितारों की आंखें नम नजर आईं. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जाने माने कॉमेडियन जॉनी लीवर ने कहा कि- राजू के स्ट्रगल के दिन मेरे साथ ही शुरू हुए थे. हमारा परिवार का रिश्ता था और हम पड़ोसी भी थे. तो आप सोच सकते हैं मैं कितने दुख में होंगा. हमने एक शानदार आर्टिस्ट खो दिया है. उन्होंने कई सालों तक लोगों को हंसाया है लेकिन उनका अचानक निधन हो गया. ये स्टैंडअप कॉमेडी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
वर्कआउट करते समय आया था हार्ट अटैक
बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को 10 अगस्त को वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान कई बार उनकी सेहत में सुधार भी होता नजर आया. लेकिन कोमा में चले जाने के बाद उनकी हालत लगातार खराब होती चली गई. डॉक्टरों की विशेष टीम ने उनका इलाज कर उनके स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास किया. लेकिन वे असफल रहे. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Passes Away) ने 21 सितंबर को 58 की उम्र में अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: नवरात्रि के पहले दिन जारी हुआ पेट्रोल और डीजल का नया दाम, जानें अपने शहर की लेटेस्ट कीमत
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।