Asia Cup 2022। श्रीलंका में जारी आर्थिक और सियासी संकट की वजह से छह देशों के बीच खेले जाने वाले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका बोर्ड से छिन गया है। अब Asia Cup 2022 का आयोजन Sri Lanka के बजाए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने बताया कि एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कराया जाएगा, जिसे पहले श्रीलंका में कराया जाना था।
Asia Cup 2022 की मेजबानी से श्रीलंका ने खड़े किए हाथ
दरअसल Sri Lanka के सियासी हालात को देखते हुए इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि एशिया कप (Asia Cup 2022) की मेजबानी भारत या फिर किसी दूसरे को दी जा सकती है। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सूचित किया कि देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के चलते बोर्ड एशिया कप टी20 (Asia Cup 2022) के आगामी चरण की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने मौजूदा हालात की वजह से लंका प्रीमियर लीग के तीसरे चरण को भी स्थगित कर दिया था। हालांकि, श्रीलंका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी और फिलहाल वह पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेल रहा है।
Asia Cup 2018 का चैंपियन है भारत
बता दें कि टीम इंडिया (Team India)का एशिया कप में काफी प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछली बार 2018 में भी इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में ही हुआ जहां Team India चैंपियन बनी थी। हालांकि, इसके बाद 2020 में कोरोना महामारी की वजह से टूर्नामेंट को आयोजित नहीं किया गया था। इस बार भी एशिया कप के यूएई में आयोजन पर गांगुली ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा क्योंकि यही ऐसी जगह है जहां बारिश नहीं हो रही होगी। इंडिया में इसे आयोजित नहीं करने के पीछे का कारण मानसून का सक्रिय रहना होगा।
सात बार की चैंपियन टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) का Asia Cup में शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने अभी तक 7 बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है। भारत 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 में Asia Cup टूर्नामेंट का चैंपियन बना है। वहीं, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाली टीम है। टीम इंडिया के अलावा श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने दो बार यह खिताब जीता है। पिछले बार की चैंपियन टीम इंडिया के लिए फिर से यूएई में बड़ा फायदा मिल सकता है।
ये भी पढ़ेः Brahmastra के दूसरे पार्ट में Ranbir Kapoor की एक्स Deepika Padukone की एंट्री?
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।