Times24-TV-Logo-Main

Asia Cup 2023 Schedule: जल्द देखने को मिलेगा भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला, एशिया कप के लिए एक ही ग्रुप में शामिल हुई दोनों टीमें

Asia Cup 2023 Schedule: जल्द देखने को मिलेगा भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला, एशिया कप के लिए एक ही ग्रुप में शामिल हुई दोनों टीमें

IND vs PAK Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को एशिया कप 2023 के लिए एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार को साल 2023-24 का क्रिकेट कैलेंडर शेयर किया है. इसमें मैचों के शेड्यूल को लेकर जानकारी दी गई है.

क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया

बता दें कि इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसका आयोजन सितंबर में किया जाना है. लेकिन क्या भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने के लिए जाएगी. इसपर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. क्योंकी एशिया कप (Asia Cup 2023) की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह यह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. खबरें चल रही थीं कि टूर्नामेंट का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाया जा सकता है.

जय शाह ने शेयर किया कैलेंडर

क्रिकेट कैलेंडर के अनुसार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान के साथ क्वालीफायर 1 की टीम होगी. जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. इसमें कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप में 6 मुकाबले सुपर 4 के होंगे. इसके बाद दिसंबर में मेन्स अंडर 19 एशिया कप का भी आयोजन होगा. जय शाह ने शेड्यूल शेयर करने के साथ लिखा, ”साल 2023 और 2024 के लिए एसीसी का पाथवे स्ट्रक्चर और क्रिकेट कैलेंडर पेश कर रहा हूं. यह इस खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के हमारे प्रयासों और जुनून को दिखाता है.”

पिछले प्रदर्शन को भूलाना चाहेगी टीम इंडिया 

Ind vs Pak

वहीं, पिछली बार के एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. टीम इंडिया फाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना पायी थी. ऐसे में घरेलु मैदान पर होने वाले आगामी वर्ल्ड कप से पहले भारत इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2023) को जीतकर अपना आत्मविश्वास बढाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया दाम हुआ जारी, जानें आपके शहर में क्या है 1 लीटर पेट्रोल की नई कीमत?

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।
author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version