Times24-TV-Logo-Main

Jhula Accident Mohali: मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से लोगों के ऊपर गिरा विशाल झूला, विचलित कर देने वाली तस्वीरें आ रही सामने

Jhula Accident Mohali: मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से लोगों के ऊपर गिरा विशाल झूला, विचलित कर देने वाली तस्वीरें आ रही सामने

Jhula Accident Mohali: पंजाब के मोहाली (Mohali) जिले में रविवार की रात को बड़ा हादसा हुआ है. यहां फेज आठ के दशहरा मैदान में लगा 50 फीट का झूला (Jhula Accident Mohali) अचानक नीचे गिर पड़ा. जिससे झूले पर सवार सभी 30 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. इसमें पुरुष महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इनमें से 13 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा इतना गंभीर था कि राहत और बचाव का कार्य अभी तक जारी है.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सरबजीत कौर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, घटना के बाद झूला संचालक अपने कर्मचारियों समेत मौके से फरार हो गया है. एसडीएम ने मौके का मुआयना कर कार्रवाई करने और जांच के आदेश दिए हैं.उन्होंने कहा कि घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

छुट्टी के दिन काफी संख्या में पहुंचे थे लोग

Jhoola accident in Mohali
मोहाली के फेज-आठ दशहरा ग्राउंड में लंदन ब्रिज नाम से मेला लगाया गया है. जिसमें रविवार को छुट्टी के दिन काफी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. 50 फीट के ड्राप टावर झूले के पास काफी भीड़ लगी थी. वहीं, झूले में सवार लोग किसी अनहोनी से अंजान मजे के साथ झूले का आनंद ले रहे थे. तभी अचानक झूले का संतुलन अचानक से बिगड़ जाता है और 50 फीट का विशाल झूला खचाखच भरे मैदान में लोगों के (Jhula Accident in Mohali) ऊपर गिर जाता है. जिसके बाद वहां चिख-पुखार मच जाती है.

सीट से बाहर आकर गिरे लोग

Jhoola accident in Mohali

हादसा इतना भयानक था कि कई लोगों की सीट बेल्ट टूट गई और वो उछलकर सीट से बाहर आ गिरे. हादसे के बाद मेले में भगदड़ का माहौल ( swing fell in Mohali) बन जाता है. सभी लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार की कोई जान-मॉल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि कई लोगों को गंभीर रुप से चोटे आई हैं. हादसे के बाद आस-पास के मौजूद लोग घायलो को नजदीकी अस्पताल की ओर दौड़ते हैं. मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि रविवार को मेले में काफी भीड़ थी. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह हादसा कैसे हुआ. जिसके बाद मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

सभी स्टाफ को अस्पताल वापल बुलाया- डॉ. परमिंदर

Jhoola accident in Mohali

मेले में घायल लोगों का इलाज कर रहे सिविल अस्पताल के रात्रि इंचार्ज डॉ. परमिंदर ने बताया कि, उन्हें जैसे ही हादसे की सूचना मिली सारे स्टाफ को मौके पर बुला लिया. उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में पहुंचे किसी भी व्यक्ति को हेड इंजरी नहीं है. हालांकि लोगों के गले और पीठ में चोटें ( swing fell in Mohali) आईं हैं. एक व्यक्ति के नाक पर चोट लगी है. इसके अलावा घायलों के एक्स-रे कराया जा रहा है.

जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे: आयोजक

Jhoola accident in Mohali

हादसे के बाद मेले के आयोजक सन्नी सिंह सामने आएं. उन्होंने कहा कि यह हादसा (Jhula Accident Mohali) कैसे हुआ, पता लगाया जा रहा है. हालांकि अब तक तकनीकी खामी लग रही है. उन्होंने बताया कि वह इससे पहले कई मेले आयोजित कर चुके हैं लेकिन इस तरह का मामला कभी सामने नहीं आया. उन्होंने कहा कि हम इस मामले में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि पहले मेला 31 अगस्त तक ही था लेकिन बाद में इसे 11 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar ने बताया किस वजह से नहीं चल पा रही हैं उनकी फिल्म, पहली बार लगातार चार फिल्में हुई है फ्लॉप

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version